माचिस की तीलियों व रंगबिरंगे धागों से लोहड़ी को बखूबी उभारा इस कलाकार ने, जरूर देखें

लोहड़ी
मुकेश पंड्या (पेपर-आर्टिस्ट )

भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, यहाँ पूरे वर्ष मनाये जानेवाले अनोखे त्यौहार! मकर संक्रांति के दूसरे  दिन उत्तर भारत, खास करके पंजाब में लोहड़ी का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। हमारे भारतीय त्योहारों को अपनी अनोखी कला से प्रस्तुत करने वाले अहमदाबाद के कलाकार मुकेश पंड्या ने लोहड़ी  के त्योहार को माचिस की तीलियों और रंगबिरंगी डोरी के माध्यम से बखूबी दर्शाया है।

बता दें कि अहमदाबाद के इस कलाकार ने लगभग सभी भारतीय त्योहारों को अपनी इस अनोखी कला द्वारा सफलतापूर्वक दर्शाया है। नवप्रभात टाइम्स.कॉम से मुकेश पंड्या ने बताया कि देश की नई पीढ़ी भारत की सदियों पुरानी संस्कृति-सभ्यता को भूलती जा रहे है। नई पीढ़ी को भारतीय भारतीय त्योहारों का मूल्य समझाना ही उनकी कलाकृति का मूल ध्येय है।

लोहड़ी

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें