बी.एम.रूइया गर्ल्स कॉलेज में वाचन-प्रेरणा दिवस सम्पन्न

बी.एम.रूइया गर्ल्स कॉलेज

आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com

मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी.एम.रूइया गर्ल्स कॉलेज के हिंदी -विभाग ने वाचन -प्रेरणा दिवस के अवसर पर कहानियों व निबन्धों का वाचन करवाया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में मुम्बई विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. हूबनाथ पांडेय उपस्थित रहे।

डॉ. हूबनाथ ने अपने वक्तव्य में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि उनकी अध्ययन-अध्यापन में रुचि थी, यही कारण है कि राष्ट्रपति होने के वावजूद वे आजीवन शिक्षक बने रहे। आज वाचन के प्रति घटते रुझान को देखते हुए कलाम जी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि उनके जन्म दिवस को वाचन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाए। इस ओर संकेत कर वाचन की महत्ता को रेखांकित करते हुए, ललित निबन्धों की चर्चा की।

साथ ही बी.एम.रूइया गर्ल्स कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने कहानियों व निबन्धों का वाचन किया।

बी.एम.रूइया गर्ल्स कॉलेज

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें