Viral Video : यूट्यूब पर 5 लाख हिट्स क्रॉस करके ‘यारा वे’ का हॉट विडियो हो रहा हिट

यारा वे

मुंबई: मोक्ष म्यूजिक कंपनी का इस वर्ष का दो लड़कियों की लेस्बियन कहानी पर आधारित विवादित म्यूजिक विडियो ‘यारा वे’ का अनसेंसर्ड संस्करण अच्छा-खासा वायरल हो गया है और अब तक रिकॉर्ड तोड़ते हुए यूट्यूब पर 5 लाख व्यूज क्रॉस कर चूका हैं. राज महाजन ने पहले इस म्यूजिक विडियो का नार्मल वर्जन लांच किया था, जिस पर ज्यादा व्यूज नहीं आये. लेकिन, जैसे ही यूट्यूब पर और भी ज्यादा हॉट और बोल्ड सीन से भरपूर ‘यारा वे’ का अनसेंसर्ड वर्जन लांच किया गया मानो जैसे आग लग गई. हर रोज़, 10 हजार लोग इस म्यूजिक विडियो को देख रहे हैं.

राज महाजन ने कहा, “यारा वे की सफलता से मैं बहुत खुश हूँ. 5 लाख व्यूज पूरे होने पर मोक्ष म्यूजिक की पूरी टीम में जोश है. हाँ ! एक बात तो मैं समझ गया की दर्शक म्यूजिक विडियो में कहानी नहीं बल्कि मसाला ढूंढते हैं.”

अगर आप अनसेंसर्ड विडियो को देखना चाहते हैं तो यहाँ से देखें : ➡

म्यूजिक विडियो में मेघा वर्मा, अजिता झा और करण धमीजा ने एक्टिंग की है. मेघा वर्मा ने कहा, “विडियो के हिट होने से मुझे जो फेम मिल रहा है, मैं उससे बहुत खुश हूँ. लेकिन, इस विडियो के लांच के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर मुझे अश्लील मेसेज भेज रहे हैं. इस विडियो में काम करने का अवसर देने के लिए मैं राज महाजन सर का धन्यवाद करना चाहती हूँ. इस विडियो ने मुझे बहुत प्रसिद्धि दी है.”

वायरल हो रहे सेंसर्ड विडियो को देखने के लिए : ➡

इस विवादित विडियो के चलते संगीतकार राज महाजन फिर से ख़बरों में हैं. राज महाजन ने यह विडियो बनाकर उत्तर-भारतीय ‘डॉलीवुड’ ने एक नया इतिहास रच दिया है. आजकल वैसे भी बिग-बॉस 11 को लेकर राज महाजन सुर्ख़ियों में है. हो सकता है इस बार बिग-बॉस के घर में आप राज महाजन को भी पाएं.

राज महाजन कहते हैं, “इस विडियो की सफलता को देखते हुए अब हम ‘यारा वे’ का सीक्वल शूट करने की तैयारी कर रहे हैं. गाना, कास्टिंग, लोकेशन इत्यादि पर काम चल रहा है. सीक्वल में आपको नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. लेस्बियन, गे, ट्रांसजेंडर जैसे विषय समाज में टैबू के जैसे हैं. आम जनता हमेशा से ही ऐसे सब्जेक्ट पर विडियो देखना चाहती है. यारा वे के सीक्वल में कुछ किसिंग और अन्तरंग दृश्यों को भी फिल्माया जाएगा यानी कि सीक्वल और भी मसालेदार रहेगा.”

यारा वे म्यूजिक विडियो पुरे विश्व में मोक्ष म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया है, जिसके संगीतकार एवं निर्माता स्वयं राज महाजन हैं और गायक डॉ. हरिओम हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें