बम की सूचना मिलने से अफरा-तफरी, रोकी गई मूरी एक्सप्रेस

बम की सूचना

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

टाटानगर से जम्मू तवी जा रही 18101 मूरी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से सिराथू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। जनरल बोगी में बम होने की सूचना मिली, जिसके कारण पीछे की तीन जनरल बोगी खाली कराई गई। बम की ख़बर सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मूरी एक्सप्रेस के गार्ड आर. के. गुप्ता के अनुसार जनरल बोगी के यात्रियों ने उन्हें सूचना दी कि बोगी में बम जैसी कोई वस्तु रखी है। इसके अलावा यात्रियों ने यह भी बताया कि तीन संदिग्ध यात्री इलाहाबाद से ट्रेन चलने के थोड़ी देर बाद आउटर पर उतर भाग निकले। गार्ड आर.के. गुप्ता ने इलाहाबाद कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया। जनरल बोगी में बम की सूचना पर ट्रेन को सिराथू स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद जीआरपीआरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की पीछे की तीन जनरल बोगी को खाली कराना शुरू किया।

ट्रेन में बम की जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री आनन-फानन में नीचे उतरकर ट्रेन से दूर भागने लगे। रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस ने तीनों जनरल डिब्बे को सील कर दिया है। उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें