​पाक को चुनौती देनेवाले सेना के जवान मनोज ठाकुर को मिल रही हैं धमकियाँ

उरी हमले में 19 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देशभक्ति की कविता गाकर सोशल मीडिया में मशहूर हुए हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को खुलेआम जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। मनोज के इस वीडियो से पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित लोग बिल्कुल खुश नहीं हैं और उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं। इसके जवाब में मनोज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे वीडियो से शत्रु के खेमे में हाहाकार मचा हुआ है।

मनोज ने फेसबुक पर लिखा- दोस्तों, मुझे दुश्मनों की गीदड़ धमकियाँ मिल रही हैं। मुझे खुशी है कि उनके खेमे में हाहाकार मचा हुआ है। एक दुश्मन मुझे मारने की चाह मन में पाले बैठा है। मुझे सौगंध है, अपनी मातृभूमि की, अपने उन शहीदों की, कि अगर कभी इन काफिरों से मेरा आमना-सामना हुआ, तो इतना कोहराम माचाऊंगा कि इनकी नस्ल को तबाह कर दूंगा। वंदेमातरम! जय हिंद! जय हिंद की सेना!

गौरतलब है कि मनोज का गाया हुआ ‘कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा‘ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उरी हमले से बौखलाई भारतीय जनता में इस वीडियो ने देशभक्ति की लहर को बढ़ा दिया। 2 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर ने लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा की थी। फेसबुक, ट्विटर जैसी अनेक सोशल साइट्स पर उनका वीडियो तेजी से शेयर किया गया था।

यह विडियो आप यहाँ देख सकते हैं..

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें