बिल्हौर के प्रभा सनराइज़ एजुकेशन इंस्टिट्यूट में मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव

प्रभा संराइज़ एजुकेशन इंस्टिट्यूट

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: जिले के बिल्हौर तहसील के प्रभा सनराइज़ इन्स्टिट्यूट में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस आयोजन में यहाँ के विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज जागृति लाने का अनूठा कार्य किया।

कार्यक्रम में हर्ष, सात्विक, मिलन, रोमा, सत्यम, प्रिया, हसनैन आदि ने बिगड़ते पर्यावरण व प्रदूषण के प्रति नाटक के माध्यम से समाज को जागृत किया। जूडो कराटे की छात्राओं यामिनी, ओषी, ज्योति, मुस्कान, अभिलाषा, आकृति, आतिफा आदि ने आत्मा रक्षा के लिए शारीरिक कौशल प्रदर्शन किया। प्रतीक, करन और वीणा ने वृद्धाश्रम नाटक द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों, बच्चों के द्वारा माता-पिता का अनादर व तिरस्कार किस प्रकार से हो रहा है, प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एम.एल.सी. ने वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित नेअभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें