महिला प्रधान के देवर की दबंगई से स्वछता मिशन की उड़ी धज्जियां

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: जिले के बिल्हौर ब्लाक के पंचायत मदारारॉय गुमान के अंतर्गत खजुरिया निवादा में महिला ग्राम प्रधान के देवर की दबंगई देखने को मिली। गांव वालों के कई बार शिकायत करने के बाद जब प्रधान ने एक नहीं सुनी, तब लोग  सफाई करने के लिए खुद उठ खड़े हुए।

गांव के ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से गाँव में नाली की सफाई नहीं हुई है। कई बार महिला प्रधान सुनदारा देवी से ग्रामीणों ने कहा, तो उन्होंने एक सप्ताह में सफाई कर्मी को भेज सफाई करवाने को कहा; लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बाद जब सफाई नहीं हुई, तो ग्रामीण दुबारा शिकायत करने पहुँचे, तो महिला प्रधान सुनदारा के देवर संजू ने एक भी न सुनी और कहा तुम लोगों ने हमकोवोट नहीं दिए हैं। इसलिए तुम्हारे मोहल्ले में न तो सफाई और न आनेवाली कोई सुविधा भी तुम लोगों को मिलेगी। अंततः ग्रामीण अपने आप को लाचार समझ कर खुद सफाई करने लगे। जहाँ योगी सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर अनेक कदम उठा रही है, वहीं कुछ प्रधान अपनी दंबगई से बाज नहीं आ रहे हैं।  क्या ग्रामीणों को इसी प्रकार दे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा!

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें