यूपी बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से, नकल करना तो भूल ही जाएँ परीक्षार्थी

CBSE 12th Result 2017

कुलदीप विश्वकर्मा । NavprabhatTimes.com

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 16 मार्च से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कमर कस ली है। माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए हैं।

क्या व्यवस्थाएं होंगी इस बार ?

  • 10-12 परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
  • अचानक चेकिंग के लिए स्ट्रेजिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी तत्व को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • जिस विषय की परीक्षा होगी, उस विषय के अध्यापक की ड्यूटी परीक्षा कक्ष में नहीं लगाई जाएगी।

प्रमुख सचिव ने कहा कि परीक्षा कराने के जो नियम उपलब्ध हैं, वह पर्याप्त हैं, सिर्फ उन्हें ईमानदारी से पालन कराने की जरूरत है।

गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटर में इस साल 60,61,034 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सूबे में समाजवादी पार्टी के हाथ से सत्ता जा चुकी है और कमान भाजपा के हांथ में है। ऐसी आशा की जा रही है कि भाजपा की सरकार में परीक्षा काफी कड़ाई से ली जायेगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें