अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर दान दिया है। इसके लिए डोर-टू-डोर चंदा अभियान समाप्त हो गया है। अगर अब भी किसी को इसमें अपना सहयोग देना है तो वे ऑनलाइन दान कर सकते हैं।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने चंदा अभियान को लेकर अब तक की सारी जानकारी दी। मतलब कि कितने पैसे इकट्ठा हुए हैं। किस राज्य ने कितना दान दिया है।
चंपत राय ने कहा कि चार मार्च तक के आंकड़ों के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए अब तक 2500 करोड़ रुपये की राशि एकत्र हो चुकी है और अभी अंतिम आंकड़ा आना शेष है. उन्होंने कहा कि मंदिर के चबूतरे के लिए मिर्जापुर जिले और परकोटा के लिए जोधपुर का पत्थर लगाने पर विचार चल रहा है और मंदिर में भरतपुर जिले के बंशी पहाड़पुर का पत्थर लगेगा.
उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए 400 फीट लम्बाई, 250 फीट चौड़ाई और 40 फीट गहराई तक मलबा बाहर निकाला जा रहा है जिसके बाद भराई का काम शुरू होगा. राय का कहना था कि भराई सामग्री आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिक तैयार कर रहे हैं.