Raj Kundra Case: 2020 के एक मामले में राज कुंद्रा को बाम्‍बे हाइकोर्ट ने दी अंतरिम राहत

Raj Kundra Case अक्तूबर 2020 में अश्लील फिल्में बनाने के कारोबार से ही जुड़े एक मामले में राज कुंद्रा को बाम्‍बे उच्च न्यायालय ने अंतरिम राहत दे दी है। इस मामले में राज के साथ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा मॉडल पूनम पांडे एवं गहना वशिष्ठ आदि भी आरोपित हैं।

Raj Kundra

मुंबई: अश्लील फिल्में बनाने के ही एक पुराने मामले में कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बाम्‍बे उच्च न्यायालय (Bombay High court) ने अंतरिम राहत दे दी है। कोर्ट 25 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जबकि अश्लील फिल्में बनाने के ही एक अन्य मामले में कुंद्रा 19 जुलाई से न्यायिक हिरासत में हैं।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को एक माह पहले 19 जुलाई को अश्लील फिल्में बनाने एवं उन्हें इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में हैं। इससे पहले अक्तूबर 2020 में भी उनके खिलाफ अश्लील फिल्में बनाने के कारोबार से ही जुड़ा एक और मामला मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था। इस एफआईआर में राज कुंद्रा पर वेब सीरीज के एक हिस्से के रूप में आनलाइन प्लेटफार्म पर अश्लील वीडियो डालने का आरोप है।

इस मामले में राज के साथ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra), माडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) एवं गहना वशिष्ठ (Gehna Vishishth) आदि भी आरोपित हैं। इन सभी को अग्रिम राहत मिल चुकी है। राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने इसी आधार पर कुंद्रा के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। उनका कहना था कि राज कुंद्रा पर लगाए गए आरोप सात साल से कम कारावास वाले दंडनीय हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जा सकती है। जबकि अतिरिक्त लोक अभियोजक प्राजक्ता शिंदे का कहना था कि इस मामले में राज कुंद्रा की भूमिका अग्रिम जमानत पाए लोगों से अलग रही है। इसलिए उन्हें समानता के आधार पर जमानत नहीं दी जा सकती। एकल पीठ के न्यायाधीश संदीप शिंदे ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर 25 अगस्त तक रोक लगा दी है। कोर्ट उसी दिन कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें