लोकल ट्रेन में कहासुनी, कॉलेज शिक्षक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में हुई मामूली कहासुनी के बाद एनएम कॉलेज के प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने एक बार फिर मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

शनिवार शाम मलाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 33 वर्षीय जूनियर कॉलेज शिक्षक आलोक कुमार सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आलोक कांदिवली के निवासी थे और विले पार्ले स्थित प्रसिद्ध नरसी मोनजी (NM) कॉलेज में गणित के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोकल ट्रेन से उतरते समय आलोक और एक सहयात्री के बीच मामूली विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोपी ने चाकू से हमला कर आलोक की जान ले ली और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रविवार को 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बोरीवली GRP के अनुसार, आरोपी की पहचान 27 वर्षीय ओंकार एकनाथ शिंदे के रूप में हुई है, जो एक दिहाड़ी मजदूर है। उसे पश्चिमी उपनगर के कुरार इलाके से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेन से उतरते समय हुई मामूली बहस ही इस जघन्य वारदात का कारण बनी।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यह घटना मुंबई की लोकल ट्रेनों में बढ़ती असहिष्णुता और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें