ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए भारत में भी बड़े स्तर की तैयारी शुरू है. अब महाराष्ट्र के नगर निगम क्षेत्रों में 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही यूरोप और मिडिल ईस्ट के देशों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का इंस्टीट्यूनल क्वॉरंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. इन देशों के अलावा दूसरे देशों से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटीन में रहना होगा.
राजस्थान के जिन जिलों में कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रमित मामले हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लागू है. राजस्थान में अभी तक कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. राजस्थान के आठ जिलों में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और भीलवाड़ा जिले शामिल हैं. इसके अलावा राज्य के आधे जिलों में धारा 144 भी लागू है.