विदेशों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने पर राहुल गांधी ने भारत सरकार से पूछा ये बड़ा सवाल…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में कोविड महामारी का कहर रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है और अब तक लाखों लोगो को यह टीका लग चुका है लेकिन हमारे यहां इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अब तक इन देशों में कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अब साफ तौर पर कहा जा रहा है कि नए साल के पहले महीने के अंत तक भारत के बाजार में भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “भारत सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है. जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 साल से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 साल से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई ​बीमारी है.”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − two =