पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी) के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान बाद 2 मई, रविवार का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। पांचों राज्यों के चुनावों की मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 148 है. राज्य में पिछले 10 सालों से तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है. विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 142-152, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 125-135 और कांग्रेस-वाम दलों के गठबंधन को 16 से 26 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.
- पश्चिम बंगाल: कुल 294 सीटें (292 पर हुआ मतदान), बहुमत का आंकड़ा: 148
- तमिलनाडु: कुल 234 सीटें, बहुमत का आंकड़ा: 118
- केरल: कुल 140 सीटें, बहुमत का आंकड़ा: 71
- असम: कुल 126 सीटें, बहुमत का आंकड़ा: 64
- पुडुचेरी: कुल 30 सीट + 3 मनोनित सदस्य; बहुमत का आंकड़ा: 17
सर्वे के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को कुल वोट का 43.90 फीसदी, बीजेपी को 40.5 फीसदी और कांग्रेस-वामदल गठबंधन को 10.70 फीसदी शेयर मिल सकता है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में TMC को 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बीजेपी को महज 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.