मायानगरी मुंबई में भारत का पहला ओटीटी डॉन सिनेमा एप लॉन्च हुआ, जिसमें कंटेंट हेड के तौर कानपुर के नीरज विश्वकर्मा ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि डॉन सिनेमा एप जिसमे पूरे दुनिया की फिल्में अपने मोबाइल पर केवल एक रुपए में देख सकते हैं, 15 अगस्त से डॉन का एप स्ट्रीमिंग स्टार्ट हो जाएगा भारत के विश्व प्रसिद्ध प्रड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर महमूद अली के नेतृत्व में डॉन सिनेमा एप बनाया गया है इसमें अब तक की दो हजार से ज्यादा इंटरनेशनल फिल्में 70 से अधिक वेब सीरीज और 4000 घंटे का एनिमेशन के साथ-साथ टिक टॉक हाउस भी स्टार्ट हो रहा है। बताते चले कि कानपुर के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता नीरज विश्वकर्मा डॉन सिनेमा में कंटेंट हेड की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि पूरे अफ्रीका, साउथ अमेरिका के साथ-साथ अमेरिकन फिल्मों का कंटेंट ला रहे हैं साथ ही नीरज विश्वकर्मा ने इस शुभ अवसर पर अपनी आने वाली पहली हॉलीवुड की स्पेनिश फिल्म इनोसेंट सिनर का ऑफिशियल पोस्टर भी डॉन सिनेमा की टीम के साथ मुंबई में लांच किया।