कानपुर के ट्री हाउस कैफे में हुआ ऐसा ऑडिशन कि आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान!

कानपुर: स्वरुप नगर स्थित ट्री हाउस कैफे में ऑडिशन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें कानपुर और लखनऊ के युवाओं ने अपना हुनर दिखाकर जलवा बिखेर दिया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ इंटेरटेनमेंट एन्ड टैलेंट सोसाइटी द्वारा कानपुर के स्वरुप नगर स्थित ट्री हाउस कैफे में मिस्टर, मिस एन्ड मिसेस इंडिया फ़ेबलस 2019 और शान-ए-अवध रनवे शो का कार्यक्रम किया गया। लखनऊ की इस सोसाइटी ने लगभग 1 वर्ष पहले ही इस सफर में युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने के लिए कदम रखा था।
कार्यक्रम के संचालक हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि इस पहल के तहत अभी तक लगभग 3 सफल कार्यक्रम (पीलीभीत, लखनऊ, कानपुर) में हो चुके हैं। ऑडिशन में जज के तौर पर आईं सुजाता गुप्ता (मिसेस कानपुर 2019), शाहिन शेख (कानपुर मॉडल), अभिषेक तिवारी (लखनऊ रनवे मॉडल), फरमान (मिस्टर कानपुर 2019) ने बताया कि कार्यक्रम संचालक ने बहुत ही अच्छे तरीके से इस ऑडीशन को सफल बनाया है।
ट्री हाउस कैफे के ओनर ने भी कार्यक्रम के सफल होने की बधाई दी। इस मौके पर संचालक हर्ष वर्धन सिंह, जज के तौर पर आए सभी लोग तथा प्रतिभागी के रूप में कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 3 =