भारत ने कोविड-19 के अगले चरण में रखा कदम, अब एक दिन के भीतर इतने लोगो की मौत…

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। देश में पिछले तीन दिनों से लगातार 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

भारत की सर्वोच्च मेडिकल संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने अपनी ओर से इसका जवाब दे दिया है. IMA का मानना है कि देश इस स्थिति में पहुंच गया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कम्युनिटी स्प्रेड है क्या?

इस स्टेज में किसी एक जगह में अचानक एक साथ कई सारे लोगों में संक्रमण पाया जाता है. इसमें सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री या संपर्क में आए लोग ही संक्रमित नहीं होते, बल्कि ऐसे लोगों में भी संक्रमण फैल जाता है, जो किसी के भी संपर्क में नहीं आए होते.

इस स्थिति में वायरस को ट्रेस करना यानी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पाती.यही स्थिति कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्युनिटी स्प्रेड है.IMA के मुताबिक भारत अब इसी तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है, जहां कई इलाकों में एक साथ कई सारे संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two + 8 =