सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, कहा :”रिया ने सुशांत की मौत के पहले ही उसका…’

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यह रहस्योद्घाटन सुशांत के पिता केके सिंह के अलावा और किसी ने नहीं किया था। हाल ही में उन्होंने एफआईआर दर्ज कर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुशांत के पिता केके सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा,”रिया ने सुशांत को परिवार के साथ बिल्कुल अलग कर दिया था. मेरे बेटे का पहले फोन नंबर 932xxxxx79 था जोकि दिसंबर में रिया और उसके परिवार ने बंद करवा दिया, जिससे की सुशांत सिंह से बाकी लोग अपने आप ही अलग हो जाए. इसके बाद नया फोन नंबर 98xxxxxx08 अपनी करीबी के नाम पर दिलवाया. इस नंबर पर मैंने कई बार सुशांत से बात करता था.”

सुशांत के पिता ने ये भी आरोप लगाया कि अपने घर पटना में रहते हुए उन्होंने कई बार सुशांत से बात करने की कोशिश की लेकिन रिया और उसके परिवार ने उनकी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया और ना ही सुशांत को पटना आने दिया।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + eleven =