टाटा मोटर्स कार की कैंटीन में परोसे गए समोसे में मिलीं कंडोम, गुटखा और पत्थर जैसी कुछ हानिकारक वस्तुएं

पुणे: समोसे में पत्थर गुटखा और कंडोम मिलने पर चिखली पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई ज्ञानेश्वर काटकर का कहना है, ”27 मार्च को टाटा मोटर्स कार की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर जैसी कुछ हानिकारक वस्तुएं मिली थीं. कैंटीन में स्नैक्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस ने मामले का संज्ञान लिया। जांच के दौरान पता चला कि मनोहर एंटरप्राइजेज के दो कर्मचारियों ने समोसे में आपत्तिजनक चीजें भरी थीं … 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है… आगे की जांच जारी है…” देखें विडिओ

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − two =