अलकायदा प्रमुख और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने कहा है कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार गए तो 9/11 जैसा हमला फिर हो सकता है. ओसामा की भतीजी नूर बिन लादेन यह बात ट्रंप के समर्थन में कही. उसने कहा कि अमेरिका की सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही कर सकते हैं, जो बिडेन नहीं.
जो बिडेन पर तंज कसते हुए नूर लादेन ने बोला कि बिडेन की गवर्मेंट आएगी, तो उससे नस्लीय अंतर को बढ़ावा मिलेगा। वह अमेरिका की सिक्योरिटी नहीं कर पाएंगे। इस काम के लिए डोनाल्ड ट्रंप ही अच्छा इंसान हैं। आगे बताते हुए नूर लादेन ने बोला कि ट्रंप से पूर्व ओबामा की गवर्मेंट थी। उस वक़्त बराक ओबामा तथा जो बिडेन मिलकर गवर्मेंट नहीं चला पा रहे थे। उस वक़्त ये दोनों मिलकर एक वामपंथी गवर्मेंट चला रहे थे। इनके कार्यकाल में ही ISIS का पुरे विश्व में विस्तार हुआ, तथा वो यूरोप तक पहुंच गया।
वही अपने चाचा की बदनामी के कारण नूर बिन लादेन ने अपना नाम बदलाव कर नूर बिन लादिन कर लिया है। नूर ने बताया कि वह क्यों ट्रंप का सपोर्ट करती हैं। नूर ने बोला कि ट्रंप के शासन में अमेरिका सुरक्षित है। क्योंकि ट्रंप गवर्मेंट ने देश को बाहरी संकटों से बचाया है। नूर ने बोला कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद की जड़ पर वॉर किया है।