आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए रक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, अब इन 101 आइटम्स पर लगाया प्रतिबंध

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कुछ ही देर में बड़ा ऐलान करने वाले हैं. रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. रक्षामंत्रालय ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10 बजे बड़ा ऐलान करेंगे. इस जानकारी के बाद से पूरे देश की नजरें राजनाथ सिंह के इस ऐलान पर टिकीं हुई हैं.

रक्षा मंत्रालय अब रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत को बड़ा पुश देने के लिए तैयार है। रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय अब 101 आइटम्स पर प्रतिबंध लगाएगा।

आयात पर प्रतिबंध को 2020 से 2024 के बीच उत्तरोत्तर लागू करने की योजना है। हमारा उद्देश्य सशस्त्र बलों का आवश्यकताओं के बारे में भारतीय रक्षा उद्योगों को आगे बढ़ाना है ताकि वे स्वदेशीकरण के लिए बेहतर तरीके से तैयार हों।

भारत और चीन के बीच दौलत बेग ओल्डी और देपसांग समेत एलएसी पर गतिरोध वाले इलाकों से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बातचीत शनिवार शाम को समाप्त हुई।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें