भारत में पिछले 24 घंटे में ‘साइलेंट किलर कोरोना’ की भयावह तस्वीर आई सामने, जाने मरने वालो के आकड़े

भारत में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया है. आलम यह है कि पिछले 9 दिनों से लगातार देश में 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस रिकॉर्ड 61,537 नए मामले सामने आए हैं जबकि 933 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है.देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 21 लाख के करीब हो गई है।

भारत में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 20 लाख 88 हजार हो चुकी है जबकि 42 हजार 518 लोग अब तक वायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।

भारत में वर्तमान में 14 लाख 27 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.देश में इस समय 6 लाख 19 हजार कोरोना के सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है।

नए केस दर्ज हो रहे हैं. इस बीच सामने आया है कि हिंदुस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार होने के बाद से अब तक जितने केस आए हैं, उनमें से 38 प्रतिशत के लिए पांच प्रदेश ही जिम्मेदार हैं.

इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व बिहार शामिल है. बताते चलें कि हिंदुस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख तक पहुंचने तक इन राज्यों से कोरोना के सिर्फ 19 प्रतिशत केस ही आए थे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें