पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हुआ ये देश, पिछले 100 दिन में नहीं दर्ज़ हुआ एक भी नया केस

कोरोना मुक्त हो चुके न्यूजीलैंड में 100 दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते खुद को कोरोना से मुक्त घोषित किया था. जिसके बाद सीमा नियंत्रण को छोड़कर सभी सामाजिक और आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.

अभी भी देश में 23 सक्रिय मामले हैं लेकिन उनमें कोरोना का संक्रमण पाए जाने पर ही सीमा पर रोक दिया है और प्रबंधित आइसोलेशन सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि बिना किसी कोरोना संक्रमण के 100 दिन पूरे करना मील का पत्थर हासिल करने जैसा है।

न्यूजीलैंड में पहला मामले फरवरी में आया और एक मई को न्यूजीलैंड में कुल 1,219 कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए और इसके 100 दिन बाद तक कोरोना का कोई मामले सामने नहीं आया है। अब न्यूजीलैंड में बिना सोशल डिस्टेंसिग के कोरोना के पहले के समय वाला जीवन जिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने विदेशों में देखा है कि कैसे वायरस दोबारा से उभर सकता है और उन जगहों पर फैल सकता है जहां ये पहले नियंत्रण में था। हमें न्यूजीलैंड में भविष्य में होने वाले संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। न्यूजीलैंड में पचास लाख की जनसंख्या है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें