पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव कम करने के लिए भारत और चीन गुरुवार को फिर मीटिंग करेंगे। मीटिंग वर्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसलटेशन एंड कोआर्डिनेशन (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत होगी। मीटिंग में सीमा से सेना को पीछे हटाने को लेकर एक बार फिर मीटिंग होगी।
सैन्य कमांडर सेनाओं के पीछे हटने की समय सीमा और विधि निर्धारित करते हैं जबकि डब्ल्यूएमसीसी प्रक्रिया की निगरानी करता है। डब्ल्यूएमसीसी की बैठक के परिणाम इस बात का निर्धारण करेंगे कि सैन्य कमांडर अगली बार कब मिलेंगे।
पिछले महीने हुई डब्ल्यूएमसीसी की 17वीं मीटिंग में दोनों देशों के बीच एग्रीमेंट और प्रोटोकॉल के तहत लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) से सेना को पूरी तरह पीछे हटाने को लेकर सहमति बनी थी। मीटिंग में दोनों देशों के रिश्तों को आगे ले जाने के लिए सीमा पर शांति बहाली की जरूरत पर भी सहमति बनी थी।