देश में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर, 29 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आकड़ा

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68898 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में 983 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 54849 हो गया है।

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 29,05,824 हो गई है और अबतक 54,849 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,92,028 एक्टिव केस हैं और 21,58,947 लोग रिकवर हो चुके हैं.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 25 लाख 39 हजार 975 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 90 हजार 515 पर पहुंच गई है.

देश में पिछले 24 घंटे में 68,898 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 983 मौतें हुई हैं.देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 29,05,824 हो गई है और अबतक 54,849 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,92,028 एक्टिव केस हैं और 21,58,947 लोग रिकवर हो चुके हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें