देश में कोरोना वायरस ने दर्ज़ किया नया रिकॉर्ड एक दिन में 75000 नए केस आए सामने व हुई इतनी मौतें

देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं. वहीं, 1023 मरीजों की मौत भी हुई है.

देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,10,235 हो गए हैं, जिनमें से 7,25,991 लोगों का उपचार चल रहा है और 25,23,772 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है।

इसी के साथ भारत में कुल कोरोना मामले का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है. यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है और 7.25 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 26 अगस्त तक कुल 3,85,76,510 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 9,24,998 नमूनों की जांच की गई। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.82% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें