चीन से जारी तनाव के बीच भारत सरकार 200 करोड़ डॉलर में इजरायल से खरीदेगी AWACS

लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ जारी गतिरोध के बीच नरेंद्र मोदी सरकार दो PHALCON हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) के अधिग्रहण को अगले सप्ताह की शुरुआत में पूरा करने के लिए तैयार है। भारत के पास 360 डिग्री पर घूमने वाले रोटोडोम लगे तीन PHALCON AWACS और डीआरडीओ निर्मित दो AWACS हैं। वहीं, चीन के पास 28 और पाकिस्तान के पास सात हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में हवाई हमले को कमांड देने के काम करता है।

चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच नरेंद्र मोदी सरकार अगले सप्ताह की शुरुआत में दो PHALCON हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) के अधिग्रहण को पूरा करने की तैयारी कर रही है. मौजूदा समय में भारत के पास 360 डिग्री पर घूमने वाले रोटोडोम लगे तीन PHALCON AWACS हैं. इसके साथ ही भारत के DRDO में निर्मित 260 डिग्री पर घूमने वाले रोटोडोम लगे दो AWACS भी भारत के पास हैं.

अगर बात की जाए चीन की, तो उसके पास वर्तमान में 28 PHALCON AWACS हैं. जिसके जरिए मुश्किल परिस्थितियों में हवाई हमने के दौरान काफी मदद मिल सकती है. वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास सात PHALCON AWACS मौजूद हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें