भाजपा ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ वीडियो पर इस पार्टी के कारण मिल रहे डिस्लाइक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 30 अगस्त को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। मगर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह लोगों को पसंद नहीं आया।

यही वजह है कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की देखी गई।भाजपा की आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ” पिछले 24 घंटे में यूट्यूब पर मन की बात वीडियो को डिस्लाइक करने का संगठित प्रयास किया गया….कांग्रेस का विश्वास इतना कम है कि वह एक तरह की जीत के रूप में इसका जश्न मना रही है।

हालांकि, यूट्यूब के डाटा बताते हैं कि डिस्लाइक का महज दो फीसद हिस्सा ही भारत से है।” उन्होंने लिखा, ”हमेशा की तरह बाकी 98 फीसद हिस्सा भारत से बाहर का है। विदेश से बॉट्स और ट्विटर एकाउंट कांग्रेस के जेइई-नीट विरोधी अभियान का निरंतर हिस्सा रहे हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें