कफील की रिहाई के बाद अखिलेश यादव ने इस सांसद की रिहाई का मुद्दा उठाया कहा, “झूठे मुकदमों में…”

गोरखपुर के डॉ. कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रिहा कर दिया गया है. अदालत ने कफील खान पर NSA लगाए जाने की निंदा की थी. इस फैसले पर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद आजम खान की रिहाई का मुद्दा भी उठा दिया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फंसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.’

गौरतलब है कि सपा नेता और सांसद आजम खान पर नकली जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है. उन्होंने इस मामले में पत्नी और बेटे समेत पुलिस के समक्ष आत्ममर्पण कर दिया था. फिलहाल, आजम जेल में हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें