भारत में कोरोना वायरस का नया रिकॉर्ड आया सामने, 41 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आकड़ा

भारत में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. एक बार फिर देश में कोरोना वायरस ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना वायरस के 90 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 41 लाख के पार पहुंच गया है.

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक हजार से भी अधिक मरीजों ने जान गवाई है, इन्हें मिलाकर अब देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 70 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,065 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 41,13,812 हो गए हैं, जिनमें से 8,62,320 लोगों का उपचार चल रहा है और 31,80,866 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में पांच सितंबर तक कुल 4,88,31,145 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शनिवार को एक दिन में 10,92,654 नमूनों की जांच की गई।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें