दुनियाभर में जारी हैं कोरोना वायरस का आतंक, पिछले 24 घंटों में 3.02 लाख नए मामले आए सामने

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है. दुनिया में करीब तीन करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3.02 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5638 लोगों की जान चली गई है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 सितंबर सुबह तक बढ़कर 66 लाख 36 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 97 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 46 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 77 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 42 लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई, यहां एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है.अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें