चीनी वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा कहा,” बीजिंग को पहले से इस…”

कोरोना महामारी का आतंक जारी है. दुनिया में अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लेकिन इनमें से अमेरिका-ब्राजील में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव थमता नजर आ रहा है. वहीं भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है.

प्रतिष्ठित वायरस वैज्ञानिक डॉक्टर ली मेंग यान ने दावा किया है कि बीजिंग को कोरोना वायरस के बारे में पहले से पता था.हांगकांग पब्लिक स्कूल की वायरोलॉजी और इम्यूनोलॉजी विशेषज्ञ ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वायरस मानव निर्मित था. उन्होंने चीन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकारी डाटा से ‘उनकी सभी जानकारी’ को हटाने की बात कही. उन्होंने वुहान के एक बाजार से कोविड-19 की उत्पत्ति को ‘धुएं का पर्दा’ बताया.

आगे उनकी योजना रिपोर्ट प्रकाशित करने की है जिसमें वायरस के मानव निर्मित होने का सबूत होने की बात कही गई है. जब उनसे पूछा गया कि वायरस कहां से आया तो उन्होंने जवाब दिया, “ये वुहान में एक लैब से निकला है. वायरस के वुहान में मांस बाजार से होने की बात धुएं का पर्दा है और ये वायरस प्रकृति से नहीं फैला.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें