कोरोना के कारण दिल्ली में बंद हुई थी ये सेवा, केजरीवाल सरकार ने शुरू करने की दी मंजूरी

दिल्लीवासी अब आय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पानी के नए कनेक्शन से संबंधित सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि AAP सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना फिर से शुरू कर दी है, जिससे कोविद -19 महामारी का कारण बना है।

वीएफएस ग्लोबल ने कहा, “हमने दिल्ली डोरस्टेप परियोजना की शुरुआत 1 सितंबर से दोबारा शुरू कर दी है. फिलहाल मोबाइल सहायकों और नागरिकों की सेहत-सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. डोरस्टेप डिलीवरी के लिए ग्राउंड स्टाफ एजेंसी को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड -19 की दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

इस योजना के तहत दिल्ली वाले ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर मैरिज सर्टिफिकेट जैसी 100 सेवाओं को अपने घरों में पा सकेंगे. घर बैठे सरकारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को ‘1076’ पर कॉल करके ‘मोबाइल सहायक’ से समय लेना होता है. इसके बाद मोबाइल सहायक आपके घर आखर फॉर्म भरने, जरूरी दस्तावेज और फीस लेकर आगे की कार्यवाही पूरी करते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें