अब्राहम लिंकन का बालों का एक गुच्छा और 1865 में उनकी हत्या की जानकारी देने वाला खून से सना एक तार यहां एक नीलामी के दौरान 81 हजार डॉलर (59 लाख रुपए से ज्यादा ) से अधिक में बिका। बोस्टन के आरआर ऑक्शन के अनुसार, शनिवार को समाप्त हुई नीलामी के दौरान इन चीजों की बोली लगाई गई। हालांकि, खरीदार की जानकारी साझा नहीं की गई है।
बॉस्टेन में शनिवार को खत्म हुए नीलामी में दोनों सामानों की बिक्री हुई. हालांकि खरीदार कौन है इस बारे में जानकारी साझा नहीं साझा की गई है. लिंकन को गोली लगने के बाद 2 इंच लंबा बाल का गुच्छा पोस्टमॉर्टम परीक्षण के दौरान हटाया गया था.
उसके बाद गुच्छे को डॉक्टर लेयमन बीचर टोड के हवाले किया गया. बीचर 16वें राष्ट्रपति की विधवा के चचेरे भाई थे. बताया जाता है कि जिस वक्त लिंकन का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था उस वक्त बीचर मौजूद थे. बाल को सरकारी युद्ध विभाग के टेलीग्राम पर लगाया था. जिसे जॉर्ज किनेर ने डॉक्टर बीचर को भेजा था.