दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज बुलाया गया है. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी. एक दिवसीय सत्र होने के चलते प्रश्नकाल नहीं होगा. केवल महत्वपूर्ण मुद्दों और विधायी मामलों को लिया जाएगा.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. कोरोना के खतरे के देखते हुए सांसद मास्क और फेस शील्ड लगाकर सदन पहुंचे. लोकसभा में सांसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठे.
कोविड-19 महामारी के चलते सत्र कई सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित होगा, जिसमें विधायकों और कर्मचारियों की जांच शामिल है. सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन के लिए सदन में अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जाएंगी.
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का सत्र विशेष वातावरण में हो रहा है. कोरोना भी है और कर्तव्य भी है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है, सभी सांसदों को इस पहल के लिए बधाई देता हूं. बजट सत्र समय से पहले रोकना पड़ा था. पीएम ने कहा कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं. दुनिया के किसी भी कोने से वैक्सीन आए तो लोगों को इस संकट से बाहर निकलने में कामयाबी मिलेगी.