माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स के पिता बिल गेट्स सीनियर का सिएटल स्थित उनके बीच होम में निधन हो गया. उनकी उम्र 94 साल थी. उनके परिवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मौत की वजह Alzheimer की बीमारी रही. वीलियम हेनरी गेट्स II का जन्म 30 नवंबर 1925 को वाशिंगटन के Bremerton में हुआ था. बिल गेट्स ने ट्वीट में कहा कि उनके पिता असली बिल गेट्स थे. वे सब कुछ है जो वे बनने की कोशिश करते हैं और उन्हें वे रोजाना याद करेंगे.
पिता के मृत्यु पर लिखे एक नोट में बिल गेट्स ने कहा, “कल परिवार के बीच मेरे पिताजी शांति से गुजर गए. मेरे पिताजी का निधन अप्रत्याशित नहीं था. वह 94 वर्ष के थे और उनका स्वास्थ्य गिरता जा रहा था. हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन में इतने सालों तक यह अद्भुत आदमी रहा और हम इन भावनाओं में अकेले नहीं हैं. मेरे पिता के ज्ञान, उदारता, सहानुभूति और विनम्रता का दुनिया भर के लोगों पर बहुत प्रभाव था.”
उन्होंने आगे लिखा, “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन मेरे पिता के बिना आज वह नहीं होता जो है. किसी और से अधिक उन्होंने नींव के मूल्यों को आकार दिया। वह सहयोगी, विवेकपूर्ण और सीखने के प्रति गंभीर थे. वह दिखावे से नफरत करते थे.” गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से आने वाले लोग मेरे पिता के साथ काम करने पर सम्मानित महसूस करते थे. उन्होंने सभी में सर्वश्रेष्ठ देखा और सभी को विशेष महसूस कराया.