श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बटमालू क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमांडेंट जख्मी हो गए हैं. मुठभेड़ में एक महिला को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है.

उन्होंने मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक की मौत पर अफसोस जताया और बताया कि सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमांडेंट घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल निगरानी में हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में इस वर्ष अब तक सात ऑपरेशनों में 16 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। कुल आंकड़ों की बात की जाए तो इस वर्ष अब तक 72 ऑपरेशन चलाए गए, जिनमें 177 आतंकियों का सफाया हुआ। इनमें पाकिस्तान के भी कई आतंकी शामिल थे।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें