आज रात अमेरिका में बैन होंगे ये दो चीनी एप्स, ट्रंप ने ऐप्स के जरिये जासूसी करने का लगाया आरोप

अमेरिका का रुख भी चीन के खिलाफ सख्त होता जा रहा है. ट्रंप शासन द्वारा चीनी ऐप्स को बंद किए जाने की कार्रवाई अब TikTok तक आ गई है. इसे भारत में पहले बैन किया जा चुका है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि इन ऐप्स के जरिये यूजर से बड़ी तादाद में जानकारी ली जा रही है और ये जोखिम वास्तविक हैं. इस डेटा को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से एक्सेस किया जा सकता है.

खबरों के मुताबिक इस कार्रवाई से ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टिक-टॉक के बारे में फैसला करने के लिए वॉलमार्ट और ओरेकल प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है. टिक-टॉक चीनी कंपनी बाइटडांस का ऐप है.

अब टिकटॉक की जगह लेने के लिए कई शॉर्ट वीडियो ऐप उतारे जा रहे हैं. पिछले दिनों यूट्यूब ने अपना शॉर्ट वीडियो ऐप ‘शॉर्ट्स’ को बाजार में उतारा है. सरकार ने 29 जून को चीन से जुड़ी 59 ऐप पर रोक लगा दी थी. इनमें लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक भी शामिल है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 1 =