जम्मू-कश्मीर के राजौरी से लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन से भेजी गए थे हथियार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के पास हथियारों की कमी पड़ गई है. वहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कश्मीर घाटी में ड्रोन के जरिये हथियार गिराये जाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के आईजीपी मुकेश सिंह ने बताया है कि आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफल, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और 1 लाख रुपये बरामद किए गए गए हैं.जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग दक्षिण कश्मीर के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है.

एनआईए (NIA) ने छापेमारी में केरल और पश्चिम बंगाल में अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सभी संदिग्ध हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा और यहां आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें