देश के इन राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए कल पीएम मोदी सीएम व स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे चर्चा

पिछले सप्ताह के दैनिक मामलों से कम से कम 20 हजार की कमी के साथ देश ने अब एक दिन में 75,083 नए मामले दर्ज किए हैं। हालांकि इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 55 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित ये सात राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब. इससे पहले पीएम मोदी ने देश में कोरोना महामारी के हालात पर 16 और 17 जून को मुख्‍यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी.

पिछले सप्ताह के दैनिक मामलों से कम से कम 20 हजार की कमी के साथ देश ने अब एक दिन में 75,083 नए मामले दर्ज किए हैं. हालांकि इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 55 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत दुनिया में केवल अमेरिका से पीछे है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस वायरस से उबरने के मामले में यह दुनिया में पहले नंबर पर है.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें