देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल कोरोना के 75,083 नए मामले सामने आए हैं। वही, इस वायरस ने 1053 मरीजों की जान ले ली। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 55 लाख को पार कर गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 9,75,861 सक्रिय मामले हैं और 44,97,867 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 1,053 रोगियों की मृत्यु के बाद मरने वालों की कुल संख्या 88,935 हो गई है। देश में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 55,62,663 हो गई है।
वहीं रिकवरी दर 80.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत हो गई है।संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत दुनिया में केवल अमेरिका से पीछे है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस वायरस से उबरने के मामले में यह दुनिया में पहले नंबर पर है।