चीन के 1 अरबपति को राष्ट्रपति जिनपिंग को जोकर कहना भारी पड़ गया है जिसके तहत अब उसें 18 साल की जेल और 16.3 मिलियन डॉलर का जुर्माना भुगतना होगा। इसी साल मार्च में चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले सेवानिवृत्त रियल एस्टेट टाइकून रेन झिकियांग ने कथित तौर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जोकर कहा था।
बता दें कि रेन झिकियांग सेंसरशिप समेत कई मुद्दों पर बोलने को लेकर चर्चा में थे. हाल में ही उनका एक लेख काफी चर्चा में थे जिसमें उन्होंन राष्ट्रपति जिनपिंग पर महामारी से सही तरीके से नहीं निपटने का आरोप लगाया था. उन्होंने ‘जोकर’ तक कह दिया था. उसके बाद से ही वो गायब थे.
एक स्थानिय अदालत ने रेन को सजा सुनाई है. उन्हें भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और पद का दुरुपयोग का दोषी ठहराया गया और उन्हें 18 साल की सजा सुनाई गई.