CM शिवराज को इंदौर दौरे पर ठंडा खाना परोसने वाले अधिकारी के साथ हुआ ये, मुख्यमंत्री ने रद्द किया…

इंदौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंडी और सख्त रोटियां पैक करने के कारण निलंबित   किए गए खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी बहाल कर दिए गए. सीएम के कहने पर उन्हें नौकरी में बहाल कर दिया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा मैं एक साधारण इंसान हूं. मुझे सूखी रोटियां खाने में भी कोई गुरेज़ नहीं है. ऐसे में केवल उनके खाने के कारण किसी अधिकारी पर कार्रवाई हो यह उन्हें ठीक नहीं लगा.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शिवराज सिंह का बयान सामने आया. इसमें कहा गया, “मैं एक आम आदमी हूं. सूखी चपातियां खाने में मुझे कोई समस्या नहीं है. मेरे भोजन के लिए किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करना उचित नहीं लगता. अगर मुझे जिलों की यात्रा के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ता है, तो मैं इसे दिल से नहीं लगाता.”

विज्ञप्ति में कहा गया कि कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी निलंबन के बारे में मुख्यमंत्री को पता चला. इसके बाद उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें