बोतल बंद पानी बेचने वाला ये शख्स Jack Ma को पछाड़ कर बना चीन का सबसे अमीर आदमी

दुनिया के अमीर लोगों की सूची में कहीं आमतौर पर आधुनिक तकनीकी वाले लोग ही पाए जाते हैं. लेकिन हाल ही में चीन के सबसे अमीर आदमी की सूची के शीर्ष पर ऐसा नाम आया है जो पानी बेचता है. झोंग शान्शान नाम के इस शख्स ने अलीबाबा  के संस्थापक जैकमा  को पीछे छोड़ कर चीन में पहला स्थान हासिल किया है.

इंडेक्स में अली बाबा के संस्थापक जैक मा से जोन्ग शुनसान 2 बिलियन डॉलर आगे हैं. उनकी दौलत में इजाफा चीन के शेयर बाजार में कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन बनानेवाली कंपनी में ज्यादा मालिकाना हक रखने के कारण हुआ है. दौलत में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद उन्होंने मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति खिताब अपने नाम कर लिया है.

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका नंबर 17वां है. जोन्ग शुनसान को अक्सर ‘लोन वुल्फ’ के नाम से भी पुकारा जाता है. उनकी डिब्बा बंद पानी बेचनेवाली कंपनी हांग कांग में खुदरा बिक्रेताओं के बीच काफी लोकप्रिय है. आम तौर पर माना जाता है कि चीन के अरबपति का संबंध तकनीक के क्षेत्र से होता है लेकिन ‘लोन वुल्फ’ के नाम से मशहूर जोन्ग शुनसान इस मामले में बिल्कुल अलग हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें