कोरोना के केस बढ़ने के मामले में सितंबर का महीने भारत के लिए सबसे कातिल रहा है. एक सितंबर को भारत में कुल 38 लाख मामले थे, जो आज 60 लाख पर पहुंच गया है. वहीं एक सितंबर को अमेरिका में 61 लाख मामले थे, इस तरह भारत और अमेरिका में 23 लाख मामलों का अंतर था.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 95,542 हो गई। देश में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 9,62,640 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.85 प्रतिशत है।
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 60,74,702 तक पहुंच चुके हैं, जबकि 50,16,520 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है।