वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक लगभग 10 लाख मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अबतक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं .
प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि 10 लाख मौत की तो आधिकारिक पुष्टि है. जिनकी जिंदगी नए वायरस ने छीन ली. मगर वास्तविक आंकड़ा निश्चित रूप से बड़ा है.टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र आम महासभा के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हजारों लोग पूरी दुनिया में अस्पतालों में रहकर जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में टेड्रोस ने दुनिया भर में 120 मिलियन रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट भेजने का समझौता किया था. ये रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट खास कर निम्न और मध्यम आय वाले देशों को भेजा जाएगा.
महामारी के चलते दुनिया की अर्थव्यस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जांच और इलाज बढ़ाने के लिए सभी देशों को एक साथ आने का आह्वान किया. उन्होंने ये भी कहा कि हर जगह और सभी तक वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करना हर देश के राष्ट्रीय और आर्थिक हित में है.