देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए केस सामने आए हैं और 940 लोगों की मौत हो गई है।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमितों के 75,829 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गई है। इस दौरान देश में 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद अब देश में मृतकों की संख्या 1 लाख 1 हजार 782 हो गई है।
राहत की बात तो ये है कि, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के अलावा ठीक होने वाले मरीजों भी संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब तक कुल 55 लाख 9 हजार 966 मरीज रिकवर यानी ठीक हो चुके हैं। देश के अलग-अलग अस्पतालों में 9 लाख 37 हजार 625 एक्टिव केस हैं।