दिल्ली के हिंडन एयर बेस पर दिखेगी भारतीय वायुसेना की ताकत, 88वें स्थापना दिवस पर किया ये आयोजन

भारतीय वायु सेना के 8 अक्तूबर को 88वें स्थापना दिवस की तैयारियों के तहत मंगलवार को हिंडन बेस पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रिहर्सल में तेजस एलसीए, मिग-29, जगुआर, मिग-21 और सुखोई-30 युद्धक विमानों के अलावा हाल ही वायुसेना बेड़े में शामिल राफेल जेट विमान ने भी हिस्सा लिया।

गुरूवार को हिंडन एयरबेस पर फ्लाई पास्ट की शुरूआत ‘आकाशगंगा’ यानि आसमान से पैरा-जंप से होगी. इस‌ पैरा-जंप में वायु-सैनिक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पैराशूट कए जरिए जंप लगाएंगे. उसके बाद निशान-टोली के साथ वायुसैनिक मार्च पास्ट करेंगे. इसके बाद वायुसेना के हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स मी-17वी5 के हिंडन एयरबेस के ऊपर उड़ान से फ्लाई पास्ट की शुरूआत होगी.

मी-17 के बाद आएंगे हाल ही में अमेरिका से लिए हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर्स, चिनूक. चिनूक हेलीकॉप्टर्स‌ फील्ड-गन्स यानि तोप और दूसरा हैवी‌ सामान ले जाते हुए‌ दिखाई पड़ेंगे. उसके बाद आएंगे सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट. हिंडन एयरबेस पर भी सी-130 जे सुपर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट विमान स्टेटिक-डिस्पिले में दिखाई पड़ेगा. इन सभी हेलीकॉप्टर्स और मालवाहक विमानों का इस्तेमाल हाल ही में एलएसी पर चीन से चल रहे टकराव के दौरान बड़ी तादाद में सैनिकों, टैंक तोप और दूसरे सैन्य साजो सामान को बेहद तेजी से फॉरवर्ड लोकेशन पर भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें