अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के उपचार का कोर्स पूरा कर लिया है और इस सप्ताह के अंत में सार्वजनिक कार्यक्रमों में वापसी कर सकते हैं।यह जानकारी उनके चिकित्सक ने दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सीन कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति पर दवा का ‘बहुत अच्छा असर’ हुआ है और उनकी हालत ‘स्थिर’ है।
ट्रंप और मेलानिया पिछले हफ्ते कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार को ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. डॉक्टरों ने कहा कि राष्ट्रपति को पिछले हफ्ते शुक्रवार से ही बुखार नहीं है.
गुरुवार रात को व्हाइट हाउस में डॉक्टर डॉ सीन कॉनले ने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप का कोविड-19 के लिए डॉक्टरों के दल द्वारा बताया गया इलाज आज पूरा हो गया. राष्ट्रपति के संक्रमित होने के बारे में पिछले हफ्ते पता चला था और इस शनिवार को इसके दस दिन पूरे हो जाएंगे. मेरा अनुमान है कि तब (शनिवार तक) उनका सार्वजनिक जीवन में लौटाना सुरक्षित होगा.”