भारत में एक दिन में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई है। वहीं वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 926 मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई।
पिछले 24 घंटे में 73,272 नए संक्रमण के मामले सामने आए है जिसमें में 79% मामले 10 राज्यों से है. ये दस राज्य है- महाराष्ट्र, कर्नाटका, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओड़िशा. इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जहां 12,134 नए मामले सामने आए है. इसके बाद कर्नाटक में 10,913 मामले आए जबकि केरल में 9,250 मामले सामने आए है.
वहीं पिछले 24 घंटो में 926 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इसमें से 82 फीसदी मौत सिर्फ 10 राज्यों में हुई है. ये राज्य है- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई, यह 302 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में 114, तमिलनाडु में 68 और पश्चिम बंगाल में 62 मरीजों की मौत हुई है.